पुलिस का कम्पाउंड दलालों व मुखबीरों से भरा होता है आम नागरिक की कोई पूछ नही होती- ईश्वरचंद भटनागर वरिष्ठ अधिवक्ता व पूर्व विधायक

कपिल चौहान | भवानीमंडी: नगर में पिछले कुछ महीनों से लगातार बढ़ती चोरियों और आपराधिक घटनाओं से क्षुब्ध होकर भवानीमंडी व्यापार महासंघ द्वारा एक विशाल जनआक्रोश रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का नेतृत्व महासंघ अध्यक्ष गिरीश सोमानी एवं संरक्षक डॉ. जेके अरोड़ा ने किया। रैली में शहर के सैकड़ों व्यापारियों एवं आम नागरिकों ने भाग लिया।

आक्रोशित व्यापारियों ने काले झंडे दिखाकर और सीटी बजाकर प्रशासन को जगाने का प्रयास किया। साथ ही, उनके हाथों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारों से लिखी तख्तियां भी थी। रैली का आरंभ जैन बोर्डिंग से हुआ जो कि शहर के प्रमुख मार्गों बैंक ऑफ बड़ौदा चौराहा, स्टेशन चौराहा, बालाजी चौराहा से होते हुए स्थानीय पुलिस थाने पर पहुंची। वहा पुलिस उपाधीक्षक प्रेम कुमार चौधरी को चेतावनी पत्र सौंपा गया। कोषाध्यक्ष सौरभ बंसल ने बताया कि रैली को संबोधित करते हुए एडवोकेट ईश्वरचंद भटनागर ने पुलिस की निष्क्रियता पर कड़ी टिप्पणी की और कहा कि "आपकी एक आँख में ज्वाला हो ताकि अपराधी में भय हो और दूसरी आँख में करुणा ताकि आमजन में भरोसा हो।"

वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता कैलाश जैन ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि "इतना बड़ा आंदोलन होने के बावजूद पुलिस ने शहर में कोई यातायात व्यवस्था नहीं की, जो यह दर्शाता है कि पुलिस ने पूरे शहर को नजरअंदाज कर दिया है। संरक्षक डॉ जे.के. अरोड़ा एवं जिला खाद्य व्यापर संघ के अध्यक्ष राजेश नाहर ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में महासचिव लक्की मारवाड़ी ने ज्ञापन का वाचन किया और जनसमूह को प्रशासन की अनदेखी के प्रति सावधान रहने का आह्वान किया। भवानीमंडी व्यापार महासंघ स्पष्ट करता है कि यदि पुलिस प्रशासन शीघ्र ठोस कार्रवाई नहीं करता है तो व्यापारी वर्ग आने वाले दिनों में और बड़ा आंदोलन करेगा। इस अवसर पर

दुर्गा प्रसाद पारेता, अमरीक सिंह, राजेश नाहर, विनय आस्तोलीया, चेतन गहलोत, दीपक सोनी, मनोहर पोरवाल, गोविंद गुप्ता, हीरालाल वीजावत, सीए प्रकाश गुप्ता, नवीन जायसवाल, विनय माहेश्वरी, ओमप्रकाश गुप्ता, हरीश जेसवानी, आशुतोष गुप्ता, आनंद काला, आशीष पारेता, पुष्पेन्द्र सिंह, पुनीत मंत्री, राजेश राठौड़, दिनेश खंडेलवाल, वैभव जैन, गोलू चौधरी, वीरेंद्र जजावरा, अनिल गुप्ता, मनिंदर सिंह भाटिया, अधिवक्ता लोकेश गुप्ता, बिहारीलाल सोनी, श्याम गोस्वामी, श्याम मनोहर यादव, रूपेश माधवानी, गौरव संगि , संदेश पोरवाल, राजेश टुन्नू, रवि जवारानी, देवेंद्र नाहर, मनोज सोलंकी, अमित सांवला, कौशल पालीवाल, मनोज वेद, सुनील गुप्ता, राजकुमार जैन,सुदीप सालेचा, कपिल भराड़िया, गिरीश गुप्ता, अरुण गर्ग, बृजेश खंडेलवाल, अशोक पटेल, अशोक लोढ़ा, मनोज हेमनानी, राम न्याती, संजय जायसवाल, संजय गोटावाला, तरुण सोनी, उमाशंकर उमरावाल, विमल पाटीदार, मयूर यादव, संदीप प्रजापति, हरदीप छाबड़ा, मनोज वेद सहित विभिन्न व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post