मामला जून में तब सामने आया जब मंदसौर निवासी रितीक सोनी ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि उन्होंने अपनी बहन की शादी के लिए एक मेट्रिमोनियल साइट पर प्रोफाइल बनाई थी। 20 जनवरी 2025 को अर्जुन वर्मा सोनी नाम से रिक्वेस्ट आई। रिक्वेस्ट स्वीकार करने के बाद बातचीत शुरू हुई।
पिता को रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर, मां मजिस्ट्रेट और बहन को न्यूरोलॉजिस्ट बताया अर्जुन ने खुद को जयपुर के मालवीय नगर का निवासी बताया। कहा कि वह DRDO में कार्यरत है, पिता रमणिकलाल रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर हैं, मां उषा मजिस्ट्रेट और बहन हर्षिता न्यूरोलॉजिस्ट है जो उदयपुर में रहती है।
अलग-अलग बहनों से 2 लाख 66 हजार रुपए ठगे इसके बाद रिश्ते की बात से शुरू हुआ बातचीत का सिलसिला पैसे के लेनदेन तक जा पहुंचा। आरोपी रमणिक लाल ने अलग-अलग मोबाइल नंबरों से संपर्क कर फरवरी से जून 2025 के बीच अलग-अलग बहानों से 2 लाख 66 हजार रुपए ठग लिए। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ चन्देरिया से पकड़ा है।
अपराध में मां-जीजा शामिल पुलिसिया पूछताछ में पता चला कि इस अपराध में आरोपी की मां उषा वर्मा और जीजा कमलेश सोनी भी शामिल हैं। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है। आरोपी से तीन मोबाइल फोन और एक लैपटॉप बरामद किया गया है।
15-20 लड़कियों से ठगी कर चूका है आरोपी जयपुर की दो लड़कियों ने भी इसी आरोपी के खिलाफ ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है। जांच में सामने आया कि आरोपी ने करीब 15-20 लड़कियों से इसी तरह की ठगी की है। साल 2017 में भी आरोपी के खिलाफ अजमेर के क्लॉक टावर थाने में इसी तरह का मामला दर्ज हुआ था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 318(4) बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।
Post a Comment