राजस्थान: दिल्ली जाने वाली 40 ट्रेनों को 20 से 29 जुलाई के बीच कैंसिल कर दिया गया है। इसके साथ ही 23 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। 8 ट्रेनों को आंशिक रद्द किया गया है। इस कारण जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर जैसे प्रमुख स्टेशनों से चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई है। दरअसल, दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन पर मेंटेनेंस के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।
इनमें जयपुर से दिल्ली के लिए रोज चलने वाली जयपुर - दिल्ली सराय रोहिल्ला डबल डेकर ट्रेन भी शामिल है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया- जयपुर डबल डेकर से प्रतिदिन यात्रा करने वालों की संख्या अप और डाउन में 2 हजार से ज्यादा है। ऐसे में इस ट्रेन के कैंसिल होने से अनुमानित लगभग 70 लाख के राजस्व का नुकसान होगा।उन्होंने बताया- उत्तर रेलवे, दिल्ली मंडल के दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन पर न्यू इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग पैनल के लिए नॉन इन्टरलॉकिंग का काम किया जाएगा।
आगे जानिए बसे से दिल्ली जाने के लिए क्या है सुविधा
जयपुर से दिल्ली जाने के लिए राजस्थान रोडवेज की बसों का संचालन नियमित रूप से होता है। सिंधी कैंप बस स्टैंड से हर दिन कुल 65 एक्सप्रेस बसें दिल्ली के लिए चलाई जाती हैं, जो कोटपूतली होते हुए जाती हैं।
9 लग्जरी बसें दिल्ली जाती हैं
पूरे दिन में कुल एसी बसें दिल्ली के लिए जाती हैं, इनमें डीलक्स एसी और सुपर लग्जरी दोनों तरह की सेवाएं उपलब्ध हैं। एसी बसें सुबह 7:31 से शुरू होती हैं। आखिरी बस रात 11:59 बजे रवाना होती है। सुबह 6 बजे से रात 12 बजे के बीच औसतन हर 2 से 3 घंटे में एक एसी बस उपलब्ध रहती है। जिससे यात्रियों को समयानुसार सफर की सुविधा मिलती है। इसके अलावा रोज प्राइवेट और 16 प्राइवेट इलेक्ट्रिक बसें भी जयपुर से दिल्ली के बीच चलती हैं।
सिंधी कैंप और ट्रांसपोर्ट नगर से चलती हैं बसें
जयपुर में दो जगह से दिल्ली रूट की बसों में बैठ सकते हैं। इसमें सिंधी कैंप बस स्टैंड और ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैंड शामिल है।
Post a Comment