मिस राजस्थान-2025 की विनर बोलीं- ये जीत अंत नहीं शुरुआत, डेटिंग ऐप की फाउंडर भी रहीं टॉप-7 में

ब्यूटी पेजेंट कॉम्पिटिशन मिस राजस्थान-2025 को नया विनर मिल गया है। जोधपुर की ट्विंकल पुरोहित ने ये टाइटल अपने नाम किया। लॉ ग्रेजुएट पुरोहित ने बताया सामान्य परिवार के सपनों से अलग उन्होंने अपने पैशन को फॉलो किया। ये मेरे लिए नई शुरुआत।

वहीं, रनरअप तृषा को तो सामाजिक बंधनों का सामना स्कूल के दिनों में करना पड़ गया था। ब्यूटी पेजेंट की स्टेज तक जर्नी को शेयर करते हुए कुछ कंटेस्टेंट भावुक भी हो गईं।

इस साल मिस राजस्थान के अलावा इस बार कुल 7 गर्ल्स को भी अलग-अलग टाइटल दिए गए हैं। इसमें एक मिस ओशन वर्ल्ड इंडिया का भी क्राउन है। डेटिंग ऐप की फाउंडर भी टॉप-7 कंटेस्टेंट में रहीं।

मिस राजस्थान का 27वां ग्रैंड फिनाले 13 जुलाई की रात जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में हुआ था।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post