मंदसौर: पिपलिया मंडी कस्बे में महिला से संपर्क को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने तलवार दिखाकर पड़ोसी परिवार को जान से मारने की धमकी दी। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित परिवार ने डर के चलते क्षेत्र छोड़कर राजस्थान स्थित अपने पैतृक गांव में शरण ली है।
घटना का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें आरोपी नरेंद्र सिंह राजपूत तलवार हाथ में लिए धमकी देता दिखाई दे रहा है। बताया गया है कि नरेंद्र सिंह का पड़ोसी के परिवार से लंबे समय से सामान्य आना-जाना था। आरोप है कि वह पड़ोसी की बहू से लगातार संपर्क में था, जिसे लेकर महिला के पति और अन्य परिजनों ने आपत्ति जताई थी।
गाली-गलौज देकर जान से मारने की धमकी दी
आपत्ति जताने के बाद नरेंद्र ने परिवार के सदस्यों को गालियां दीं और मारने की धमकी देने लगा। करीब 8-10 दिन पहले वह तलवार लेकर पहुंचा और पूरे परिवार को धमकाया। उसी दौरान किसी ने उसका वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है।
पुलिस में शिकायत, आरोपी राउंडअप डरे हुए परिवार ने बुधवार को पिपलिया मंडी चौकी पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। परिवार का कहना है कि उन्हें जान का खतरा है, इसलिए वे गांव छोड़कर राजस्थान चले गए। चौकी प्रभारी धर्मेश यादव ने बताया कि शिकायत पर आरोपी नरेंद्र सिंह राजपूत के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को राउंडअप कर लिया गया है और जल्द न्यायालय में पेश किया जाएगा।
Post a Comment