कोटा शहर में एक युवक ने अपने घर में सुसाइड कर लिया। इस दौरान पिता और भाई काम पर गए थे। परिजन जब लौटे तो फंदे से झुलता मिला। बेटे को फंदे पर लटकता देख पिता ने आस-पड़ोस के लोगों को बुलाया और उद्योग नगर थाने में सूचना दी।
फंदे से उतारकर एमबीएस हॉस्पिटल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। युवक पहले भी सुसाइड की कोशिश कर चुका है।
प्रेम नगर सेकेंड इलाके में रहने वाले सचिन मेघवाल (34) ने सुसाइड किया है। सचिन की मां की कैंसर की बीमारी से मौत हो चुकी है। सचिन बुधवार दोपहर 2 बजे अपने पिता को टिफिन देकर आया था। शाम को जब पिता काम कर के घर लौटे तो मकान के गेट सभी खुले हुए थे। अंदर कमरे में देखा तो सचिन पंखे से लटका हुआ था।
मृतक के दोस्त शुभम ने बताया- सचिन मेघवाल के घर में उसके पिता और दो बड़े भाई रहते है। हादसे के समय सभी नौकरी पर गए थे। सचिन बीए का स्टूडेंट था। साथ ही प्राइवेट जॉब भी करता था। दोस्त ने बताया-मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। पहले भी सुसाइड की कोशिश कर चुका है।
Post a Comment