अंतर्राज्यीय दो पहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन आरोपी के कब्जे से 15 मोटर साइकिल जप्त

शामगढ़: पुलिस ने अंतराज्यीय दो पहिया वाहन चोर  गिरोह का पर्दाफाश करते हुवे गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दस लाख रुपए कीमत की 15 मोटरसाइकिल जप्त की। मंदसौर जिले के शामगढ़ थाना क्षेत्र में दोपहिया वाहनों की लगातार हो रही चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने व आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु शामगढ़ पुलिस कई दिनों से प्रयासरत थी। जिसके अंतर्गत अलग- अलग टीमों का गठन कर और घटना स्थलों का गहन अवलोकन कर आने जाने के रास्तों के 150 कैमरे चेक किए गए। सायबर सेल व तकनीकी सहायता से गिरोह के तीन आरोपियों को एलकार सिंह(18) पिता नेपाल सिंह, राहुल सिंह(18) पिता गुमान सिंह निवासी ग्राम कोलवी, राहुल सिंह(22) पिता तूफान सिंह निवासी कोलवी को गिरफ्तार किया गया।

तीनो आरोपी सौंधिया राजपूत समाज से है और गंगधार थाना क्षेत्र के है। चोरी की मोटरसाइकिल व 10 लीटर जहरीली शराब के साथ जप्त कर गहनता से पूछताछ की गई, तो आरोपियों से 15 मोटरसाइकिल कीमत दस लाख रुपए जप्त की गई। आरोपियों से मध्यप्रदेश के शामगढ़ , गरोठ, भेसौदामंडी, सुवासरा, थाना भानपुरा, आलोट जिला, रतलाम, राजस्थान के झालावाड़ जिले के चौमहला, डग, भवानीमंडी, खानपुर सहित अलग- अलग स्थानों से वाहन चोरी करना बताया गया। आरोपियों से बरामद वाहनों में चार वाहन शामगढ़ थाने में पंजीबद्ध अपराध, एक थाना गरोठ, एक वाहन डग, एक भवानीमंडी के अपराध चोरी में वांछितव शेष आठ वाहनों की तस्दीक व विवेचना की जा रही है। प्रकरण में तीन आरोपियों की गिरफ़्तारी हो चुकी है। अन्य आरोपियों के संबंध में अग्रिम विवेचना की जा रही है। इस कार्यवाही में निरीक्षक धर्मेंद्र शिवहरे  थाना प्रभारी शामगढ़, उनि अविनाश कुमार सोनी , सउनि राजेश खांडल, कास्टेबल धनपाल जाट, मुमशद, इरफान, विशाल सिंह, मोकम सिंह ,मनीष सुल्तान सिंह की सराहनीय भूमिका रही ।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post