उल्लेखनीय है कि गत 16 जुलाई को जिला कलक्टर के मार्गदर्शन में ग्राम गरवाड़ा में सघन पौधारोपण कार्यक्रम के तहत 4 हजार पौधे लगाए गए थे। इस दौरान तीन बच्चों कक्षा 9वीं के अंकुश, कक्षा 5वीं की कनक देवड़ा व कृष्णा सिंह द्वारा विशेष रूप से पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लेकर जिला कलक्टर के साथ पौधारोपण किया गया एवं पौधों के संरक्षण की भी जिम्मेदारी ली।
बच्चों के इस उल्लेखनीय कार्य एवं उनकी महत्वाकांक्षी सोच के मद्देनजर जिला कलक्टर ने तीनों बच्चों को अपने कार्यालय में बुलाकर भेंट की तथा उनका अभिवादन किया। इस दौरान जिला कलक्टर ने तीनों बच्चों से उनकी शिक्षा एवं भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछा तो अंकुश ने इंजीनियर, कनक ने डॉक्टर व कृष्णा ने अध्यापक बनने की इच्छा जाहिर की। इस पर जिला कलक्टर ने बच्चों के अभिभावकों से तीनों बच्चों को उनके सपनों का साकार करने के लिए आगे तक पढ़ाने की अपील की तथा जिला प्रशासन की ओर से उनको बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए हर संभव सहयोग करने की बात कही।
आमजन बच्चों से शिक्षा लें और अधिक से अधिक पौधारोपण करें
जिला कलक्टर ने आमजन एवं जिले के सभी विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि इन बच्चों से शिक्षा लेकर अपनी प्रकृति व पर्यावरण की रक्षा हेतु अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाएं एवं उनका संरक्षण भी करें।
Post a Comment