कलेक्टर ने नागरिकों से कहा है कि ज्यादा बारिश के दौरान घरों से बाहर न निकलें। जिन पुल-पुलियों पर पानी बह रहा हो, उन्हें पार करने से बचें। बारिश के मौसम में बिजली गिरने का खतरा भी रहता है, इसलिए पेड़ों के नीचे न खड़े हों।
'आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन से संपर्क करें'
सुरक्षा के लिहाज से कच्चे और जर्जर मकानों को खाली कर दें। किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन से संपर्क करें। बाढ़ जैसी स्थिति बनने पर मंदसौर जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष से 07422235113 नंबर पर तुरंत संपर्क करें। प्रशासन हर संभव मदद के लिए तैयार है।
भानपुरा में हुई बारिश से तीन गांव का टूट गया था संपर्क जिले भर में पिछले 24 घंटे में 2.4 इंच बारिश दर्ज की गई है। वहीं भानपुरा तहसील में 3 दिन पहले हुई ज्यादा बारिश से तीन गांव का संपर्क आपस में टूट गया था, साथ ही 10 लोगों का रेस्क्यू किया गया था। हालांकि वहां अब हालात सामान्य है।
Post a Comment