चौमहला: भारतीय जनता पार्टी के चौमहला मंडल कार्य समिति की बैठक जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन शर्मा की अध्यक्षता व डग विधायक कालूराम मेघवाल के विशिष्ट आतिथ्य में अग्रवाल धर्मशाला में आज रविवार दोपहर संपन्न हुई। बैठक से पूर्व श्यामप्रसाद मुखर्जी व दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया। जिलाध्यक्ष ने अपने संबोधन की शुरूआत भारत वंदना गीत से की।
उन्होंने अपने उद्बोधन में कार्यकर्ताओं से जिले के विकास व संगठन की मजबूती के लिए मिलकर कार्य करने की अपील की।
भाजपा ही एक ऐसी पार्टी जो हर छोटे से छोटे कार्यकर्ता को भी सम्मान देती है और पार्टी का अभिन्न अंग मानती है। विरोध व मतभेदों को परिवार के अंदर ही सुलझाने की अपील करते हुवे आगामी सरपंच के होने वाले चुनावों के लिए भी स्पष्ट निर्देश दिए। कोई भी कार्यकर्ता, पदाधिकारी भाजपा का झंडा एवं पार्टी का प्रतीक चिन्ह का उपयोग न करे और न ही पार्टी के नाम से वोट मांगे। पार्टी की गरिमा व मर्यादा का ध्यान रखे। बैठक में चौमहला व उन्हेल मंडल की सभी पंचायतों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक के पश्चात 18 करोड़ की लागत से बनने वाले मल्हारगंज चौमहला बायपास रोड का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया गया।
Post a Comment