धाकड़ समाज का स्नेह मिलन समाहरोह सम्पन्न, समाज के उत्थान को लिए हुवे प्रतिबद्ध

भैसोदामंडी: नगर के श्री धाकड़ समाज का स्नेह मिलन समारोह संपन्न हुवा। कार्यक्रम में परिचय सम्मलेन भी हुवा। श्री धरणीधर भगवान की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। साथ ही समाज के प्रतिभावन छात्र-छात्राओं को समान्नित किया गया। समाज के सुरेश धाकड़ ने बताया कि समाज के करीब 131 परिवार आसपास के क्षेत्रों में निवासरत है। नगर के बांडीयाबाग मन्दिर में आयोजित भव्य स्नेह मिलन समारोह में संरक्षक मंडल के राजेश नागर गादिया गुराड़िया, भंवरलाल धाकड़ अलावा, दिनेश कुमार नागर कवल्दा खानपुर, रामनारायण नागर अलावा, राधेश्याम नागर, भीम नागर, प्रहलाद नागर प्रधानाचार्य मिश्रौली अध्यक्ष, युवा अध्यक्ष  सुरेश धाकड़ (कैसौदा) मोबाइल वाले की कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका रही। कार्यक्रम प्रातः 8:00 बजे नाश्ते के साथ शुरू हुवा जो 5 घंटे तक अनवरत चला। 

इस अवसर पर क्षेत्र के प्रतिभावान छात्र- छात्राओं को सामाजिक सम्मान प्राप्त हुवा। दसवीं कक्षा में 94% के लिए प्रहलाद नागर की बालिका, 96% के लिए कार्तिक नागर अलावा, 97.3% के लिए योगेश छीतरखेड़ा, 12 वीं कक्षा में 94% प्राप्त  करने के लिए यशिका नागर और बालिका डॉक्टर दीपिका नागर को एमबीबीएस पूर्ण करने के लिए सम्मानित किया गया। इसी के साथ महासभा अध्यक्ष प्रहलाद नागर लालगांव ने सभी साथियों द्वारा सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए बताया कि समाज का उत्थान तभी होगा, जब हम शिक्षा पर ध्यान देंगे। हमारा उद्देश्य समाज को बिखेरने के लिए नहीं, समाज की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए है। हम निरंतर प्रयास करते रहेंगे। इसी क्रम में युवा अध्यक्ष महासभा सुरेश धाकड़ ने कहा कि युवा साथियों के द्वारा कार्यक्रम में सहयोग अनुकरणीय रहा है। आगे भी संगठन को मजबूत बनाने और युवाओं में जागृति के साथ- साथ शिक्षा, नशाबंदी और गलत आदतों के प्रति मुहिम के साथ तन, मन और धन से सहयोग कर समाज को अच्छी दिशा में ले जाने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर दिनेश कुमार नागर कवल्दा खानपुर ने बताया कि पुरुष भाइयों के साथ-साथ मात्र शक्तियों को भी समाज में सुधार के लिए आगे आना पड़ेगा। आप ही का प्रयास प्रथम गुरु के रूप में परिवार को आगे बढ़ने का कार्य करता है। आने वाले समय में हम आपका भी एक श्रेष्ठ संगठन तैयार करेंगे। जिसका उद्देश्य समाज में परिवार के साथ-साथ शिक्षा, जागृति और विभिन्न कार्यकलापों में आपकी भी सक्रिय भूमिका रहे। इस अवसर पर सभी महिलाओं ने समाज उत्थान के लिए अपनी- अपनी सहमति व्यक्त की। महासभा के महामंत्री बलवंत नागर ने भवानीमंडी नगर में निवास करने वाले सभी बालक- बालिकाओं के लिए, जिनको कक्षा एक से 12वीं तक अध्ययन करने में आर्थिक स्थिति का सामना करना पड़ता हो। उनके लिए संपूर्ण व्यवस्थाएं करने का प्रण लेते हुए घोषणा की। कोई भी प्रतिभाशाली बालक पैसे के अभाव में शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा। इस अवसर पर भवानीमंडी के 550 से अधिक सदस्यों ने कार्यक्रम में सहभागिता की। कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री दुर्गेश नागर ने बताया कि हम धाकड़ शब्द की पहचान बनाने के लिए प्रयास करते हुए युवाओं को आगे लाये व संगठन को मजबूत बनाने का पूरा प्रयास करें। संरक्षक राजेश नागर ने मंच से संबोधित करते हुए सभी स्वजातीय बंधुओ से आव्हान किया। समाज के चुन्नीलाल धाकड़ के प्रयासों का सराहते हुवे बताया कि उनके त्याग और किए गए कार्यों के साथ आज हम इस मुकाम पर हैं। कन्हैया लाल धाकड़ आंवली खुर्द ने इस प्रकार के कार्यक्रम से संगठन को मजबूत बनाने की बात कही। संचालन प्रह्लाद नागर प्रधानाचार्य ने किया। समाप्ति के साथ आगामी 4 अगस्त को भवानीमंडी में महाकाल के भव्य जुलूस में समाज के बैनर तले चौथ माता मंदिर के सामने स्वागत की सूचना दी। सभी ने अंत में भोजन प्रसादी ग्रहण किया।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post