इन्ही निर्देशो की पालना में पुलिस थाना भवानीमंडी की टीम द्वारा पीड़ित शादीशुदा महिला का मोबाईल पर अश्लील विडियो बनाकर सोशल मिडिया पर वायरल करने वाले तीन आरोपियों को गिरफतार किया है। जिसमे एक महिला व उसका साथ देने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दरअसल पीडीत महिला ने बीती 19 जुलाई को दर्ज एक रिपोर्ट में बताया कि उसी की पड़ोसी महिला मुन्नी बाई(46) ने साजिश रचकर दो युवकों नरेंद्र(20) व समीर(20) के साथ मिलकर महिला का आपत्तिजनक अश्लील वीडियो बनवाया और ब्लेकमेल कर पेसो की मांग की। नही देने पर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुये जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार व चिंरजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झालावाड के निर्देशन एवं प्रेमकुमार डीवाईएसपी भवानीमंडी के निकटतम सुपरविजन में रमेशचन्द मीणा थानाधिकारी भवानीमण्डी के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुये पिडिता का मोबाईल से अश्लील विडियो बनाने वाला एक और फरार आरोपी समीर पुत्र पप्पू खां जाति मुसलमान निवासी वार्ड नम्बर-20, मैला मैदान, मांडवी रोड भवानीमण्डी को गिरफ्तार किया।
इस मामले में भवानीमंडी के ही एक युवक नरेन्द्र उर्फ गामा पुत्र कालुराम जाति मेहर उम्र निवासी वार्ड नंबर 22 व मुख्य आरोपी महिला मुन्नीबाई पत्नी तुफान सिंह जाति ओढ़ राजपूत निवासी वार्ड नम्बर 21 को पूर्व में किया जा चुका है।
Post a Comment