झालावाड़ में तेज बारिश से बिगड़े हालात, आधा दर्जन गांव जलमग्न, नदियों का पानी बस्तियों में घुसा

झालावाड़: जिले में पिछले 24 घंटों में हुई तेज बारिश से करीब आधा दर्जन ग्रामीण इलाकों के हालात खराब हो गए हैं। नदी-तालाब पूरी तरह भर जाने के बाद उनसे निकलने वाले पानी के कारण कई गांव डूब गए हैं।

भवानीमंडी के नजदीक पिपलिया गांव में पानी भरने से लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है। रेवा नदी का पानी आसपास के गांवों में घुस गया है। पिपलिया गांव के आसपास के क्षेत्र जलमग्न हैं। यहां की निचली बस्तियों में पानी घुसा हुआ है। आसपास के कोटा स्टोन की खानों में भरे पानी से आधा दर्जन वाहन डूब गए हैं।

प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार बोलता थाना क्षेत्र के उमरिया गांव में भैंस निकालने के दौरान एक ग्रामीण नदी क्षेत्र में बह गया है। उसकी तलाश की जा रही है। अकलेरा क्षेत्र में पवन नदी से पहले छोटे तालाब का पानी सड़क पर फैलने से झालावाड़ से 12 जिले का संपर्क कट गया है। आसपास के गांवों के लोग भी परेशानी में हैं। उनका रोजमर्रा का आना-जाना प्रभावित हुआ है।

शहर के नजदीक गैरों की पुलिया पर 6 फीट पानी होने से ग्रामीण इलाके के लोगों का संपर्क झालावाड़ जिला मुख्यालय से कट गया है। कई जगह पानी होने के बावजूद भी ग्रामीण सड़क और पुलिया पार करते देखे गए हैं।

पिछले 24 घंटे में झालावाड़ शहर में 135 मिमी बारिश हुई है। इसी प्रकार रायपुर में 172, अकलेरा में 97, असनावर में 80, बकानी में 117, डग में 173, गंगधार में 59, झालरा पाटन में 161, खानपुर में 50, मनोहर थाना में 87, पचपहाड़ में 110, पिड़ावा में 111 और सुनेल में 178 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

जिले की नदी और बांध से हो रही निकासी

जिले के खानपुर क्षेत्र का भीमसागर बांध के 4 गेट 5 फ़ीट तक खुले है 13229 क्यूसेक पानी की निकासी हो रही है। यहां सहायक अभियंता दीपक सैनी ने आसपास के ग्रामीण इलाकों को चेतावनी दी है पानी लगातार बढ़ने की संभावना जताते हुए उनको सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है। कालीसिंध डेम में 5 गेट खोलकर 90हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। रेवा नदी का पानी की आवक के बाद पिपलिया आसपास के क्षेत्र में पानी भर गया निचली बस्तियों में जल भराव हुआ है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post