इसमे स्कूली बच्चो को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तृत समझाइश की। वही नशे से दूर रहने की जरूरी हिदायत दी। भैसोदामंडी पुलिस चौकी प्रभारी बलवीर सिंह यादव ने मंच से बच्चो को समझाइश देते हुवे बताया कि नशे का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। मदिरा की बोतल पर भी यह लिखा होता है। यह जानते हुवे भी कई लोग इसका सेवन करते है। जो अपने जिंदगी को धोखा देने जैसा है।
नशे से जितना दूर रहे उतना ही अच्छा है। नशा एक लत है जिससे स्वास्थ्य ही नही अपितु अनेको घर परिवार भी खराब हो जाते है। इसलिए नशे से दूरी बनाते हुवे सभी को इससे बचना चाहिए और अन्य लोगो को भी सन्देश देना चाहिए। इस दौरान विद्यालय परिसर में मौजूद समस्त लोगो को नशे के विरुद्ध सामूहिक शपथ दिलाई गई। इस दौरान स्कूल स्टाफ, प्राचार्य व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
अभियान का उद्देश्य किशोरों और युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना रहा। साथ ही उन्हें नशे से दूर रखना है। जो पहले से इसकी गिरफ्त में हैं, उन्हें परामर्श और सहयोग देकर पुनर्वास की दिशा में मार्गदर्शन देना है।
Post a Comment