नशे के खिलाफ मेरी पहली प्राथमिकता :एसपी अमित कुमार

चौमहला: आम शहरवासियों व क्षेत्र की जनता को भय मुक्त वातावरण देना व ड्रग्स के सौदागरों और उनको संरक्षण देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। ड्रग्स के बढ़ते कारोबारियों से देश के युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है। नशे के सौदागरों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। यह कहना है जिले के  नवागत जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार का, जिनकी अध्यक्षता में शनिवार को गंगधार पुलिस थाना परिसर में एक मीटिंग का आयोजन रखा गया।

पुलिस अधीक्षक के प्रथम बार आवागमन पर भाजपा मंडल, कांग्रेस कमेटी,ब् लॉक पत्रकार संघ, ग्राम पंचायत चौमहला गंगधार, अंजुमन कमेटी गंगधार, चौमहला,शिव मंडल, जैन सोशल ग्रुप, प्रयास ग्रुप द्वारा साफा बांधकर शाल श्रीफल से सम्मान किया गया।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक गायरी,व्यापार संघ अध्यक्ष मनोहर ओसवाल, व्यापार महासंघ संयोजक दिलीप जैन, समस्त पत्रकार गण ,रेडिमेड व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेंद्र कालरा,होटल व्यवसाय संघ अध्यक्ष राजेश जैन,किराना व्यापार संघ जिला संरक्षक हंसराज जैन,खाद बीज व्यापार संघ अध्यक्ष शरद अग्रवाल,इलेक्ट्रॉनिक व्यापार संघ अध्यक्ष किशोर गुप्ता,मोबाइल व्यवसाय संघ अध्यक्ष किशोर विश्वकर्मा,सरपंच प्रतिनिधि अशोक भंडारी,गंगधार सरपंच प्रतिनिधि कालुसिंह,अंजुमन कमेटी सदर अमजद खान,गंगधार सदर सलीम खान,पूर्व मंडल अध्यक्ष गौतम जैन,शिव मंडल अध्यक्ष कान्हा राठौर,विष्णु पोरवाल,राजेश जैन,धमेंद्र जैन,दिलीप मोरी,कौशल शर्मा,दशरथ नंदन पांडे,मनीष मिश्रा,संजय जैन,भव्य गुप्ता,नरेंद्र सिंह झाला,गुणमाला पिछोलिया,पिंकी डोसी,खुशबू संचेती सहित गंगधार चौमहला के सीएलजी सदस्य,व्यापारी,गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post