भवानीमंडी: झालावाड़ जिले के नवागत एसपी अमित कुमार जिले के विभिन्न थानों के निरीक्षण दौरे पर है। इसी क्रम में भवानीमंडी थाने भी पहुँचे और सीएलजी सदस्यों की बैठक ली। एसपी अमित कुमार ने बीते दिनों व्यापार संघ में विरोध प्रदर्शन को लेकर कहा कि जिस तरह व्यापार में घाटा कभी नही हो ऐसा संभव नही है, उसी तरह से अपराध को शून्य करने लिए हम लगातार प्रयासरत है।
नवागत एसपी नशे के खिलाफ बहुत सख्ती दिखाते हुवे बोले कि नशे के सौदागरों का साथ व शरण देने वालो को भी बख्शा नही जाएगा। आमजन से अपील की, नशे के खिलाफ सूचना देने वालो की पहचान पूर्णतया गुप्त रखी जायेगी। वही बताया कि मेरे कार्यकाल के कई ऐसे मामले में है जिसमे नशे के खिलाफ पुलिस खुद परिवादी बनी है। प्रॉपर्टी माफियाओं के खिलाफ भी एसपी ने खुली चेतावनी दी।
बैठक के दौरान शहर के कई लोगो ने तरह-तरह के मुद्दे पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखे। जिसमे यातयात पुलिस, एमडी ड्रग्स की गलियों- चौराहों पर हो रही बिक्री व ऑनलाइन डिलीवरी, मृत्युभोज निवारण, पावर बाइक्स व वाहनों में लगे ब्लेक शीशे, डीजे के तेज साउंड, व्यापारियों द्वारा सीसी टीवी कैमरे लगाए जाने जैसे कई अहम विषयों पर चर्चा हुई। इस दौरान सीएलजी सदस्य व व्यापारी मौजूद रहे।
Post a Comment