बिजली के पोल में करंट आने से किसान की भैंस की हुई मौत

आगर: सोयतकला के समीप ग्राम सालिया खेड़ी में शुक्रवार को सुबह 7:00 बजे एक किसान राधेश्याम चौधरी अपनी भेस को चराने के लिए खेत की ओर ले जा रहा था।वही इंदौर कोटा राजमार्ग पर लगे स्टेट लाइट के पोल में करंट आने की वजह से भेस को करंट लग गया। करंट इतना तेज था कि भैंस की मौके पर ही मौत हो गई।ग्रामीणों की सूझबूझ से स्टेट लाइट को बंद किया गया। वही स्ट्रीट लाइट के जिम्मेदारों को फोन से जानकारी दी गई।

उसके बावजूद भी जिम्मेदार ठेकेदार नही पहुंचा।वही शाम 5:00 बजे तक भैंस इंदौर कोटा राजमार्ग पर ही पड़ी रही किसान राधेश्याम ने बताया कि मेरे द्वारा पशु चिकित्सा विभाग में भी सूचना दी और अस्पताल में पहुंचकर भी जानकारी दी। फिर भी डॉक्टर नहीं मिले, फोन पर चर्चा करने के बाद उन्होंने बताया कि शनिवार 10:00 बजे पोस्टमार्टम होगा।

हाईवे पर बनी स्ट्रीट लाइट दे रही हादसों को न्योता

इंदौर कोटा राजमार्ग नेशनल हाईवे पर गांव-गांव लगाई गई स्टेट लाइटें दिन में रोशनी कर रही है, तो कभी रात में अंधेरा और तो और यह लाइट कई बार तो पूरी रात फ्लश चमकाती दिखाई देती है।बरसात के समय में जिम्मेदारों को एक बार स्टेट लाइट की टेस्टिंग करना चाहिए कि कहां पर करंट आ रहा है और कहां पर नहीं। गनीमत रही कि इसमें लोगों की जान नहीं गई। अगर जिम्मेदार द्वारा मामले को संज्ञान में नहीं लिया गया, तो आगे चलकर लोगों की भी जान जाने का खतरा मंडरा रहा है। क्योंकि स्टेट हाईवे से लगे पोल के पास स्कूली बच्चों का आना-जाना लगा रहता है।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post