कोर्ट परिसर में हुई मोटरसाईकिल चोरी का खुलासा: पेशी करने आया अभियुक्त ही निकला वकील की बाइक का चोर

भवानीमंडी: पुलिस ने कुछ दिन पहले स्थानीय अदालत परिसर में हुई मोटरसाइकिल चोरी की वारदात का खुलासा किया है। भवानीमंडी कोर्ट में पेशी करने आये एक अभियुक्त ने ही फरियादी एडवोकेट की बाइक चुराई थी।थानाधिकारी रमेशचंद मीणा ने बताया कि बीती 29 जुलाई को एडवोकेट उदयराम पाटीदार पुत्र खेमराज पाटीदार निवासी भवानीमण्डी ने थाने में अपनी बाइक चोरी की रिपोर्ट दी थी।

रिपोर्ट दर्ज कर वाहन व अज्ञात मुलजिम की तलाश पतारसी शुरू की गई। जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार व चिरजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झालावाड के निर्देशन एवं  प्रेमकुमा डीवाईएसपी भवानीमंडी के निकटतम सुपरविजन में थाना स्तर पर टीमें गठित कर घटना स्थल के आस-पास व कस्बा में लगे सीसीटीवी फुटेज देखे और रूट मॅप तैयार किया गया। टीम द्वारा आसुचना संकलन व तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किये। सादा वस्त्रो में पुलिस द्वारा रेकी करने पर वाहन चोरी करने वाला शातिर अभियुक्त रामपाल पुत्र प्रेमसिह जाति कंजर उम्र 27 साल निवासी नारायणपुरा थाना सदर झालावाड को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त के कब्जे से चुरायी गयी मोटरसाईकिल बरामद की गई। मुलजिम ने पुछताछ में बताया कि अधिकतर हीरो कंपनी की मोटरसाईकिल को वह टारगेट करता है। उस दिन न्यायालय परिसर में तारिख पेशी पर आया था और जब भीड-भाड देखी तो जाते समय वहा से हीरो कंपनी की एक मोटरसाईकिल को मौका पाकर वाहन में मास्टर चाबी लगाकर वाहन स्टार्ट करके चुराकर ले गया।

थानाधिकारी मीणा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा वाहन चोरी एवं नकबजनी की घटनाओ को गंभीरता से लेते हुये जिले में सभी थानाधिकाररीयो को थाना स्तर पर टीम गठित कर आपराधिक प्रवृतियो के बदमाशान को चिहिन्त कर आपराधियो की धरपकड हेतु विशेष निर्देश दिये गये है। इन्ही की पालना में पुलिस थाना भवानीमंडी द्वारा थाने पर विशेष टीमो का गठन कर वाहन चोरी करने वाले शातिर अभियुक्त रामपाल कंजर को गिरफ्तार किया गया। चोरी की वारदात का खुलासा करने में हेड कॉन्स्टेबल भोलाराम, कॉन्स्टेबल चुरामनसिह, विकास कुमार, नवीन कुमार, तेजेन्द्र सिह, महेश कुमार, देवाराम और थाना सदर झालावाड से हेड कॉन्स्टेबल श्यामसुंदर व कॉन्स्टेबल कालूराम पुलिस चौकी कनवाडा का अहम भूमिका रही।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post