भैसोदामंडी से हाजियों की मक्का–मदीना रवानागी, दी गई दुआओं के साथ रुख़्सती

भैसोदामंडी: नगर से मक्का–मदीना शरीफ़ के मुक़द्दस सफर पर हाजियों का दल रवाना हुआ। धर्म और आस्था से भरे इस सफर पर जाते समय नगर के लोगों ने हाजियों को दुआओं और शुभकामनाओं के साथ विदा किया।

रवाना होने वालों में हाजी आफ़ताब चौधरी, अकबर पठान, भुरू भाई पठान, आरिफ फ़िदा कुरैशी, हुमा खान, मुमताज़ खानम, वकार पठान, रुबीना चौधरी और अलिस्बा चौधरी शामिल हैं। सभी हाजी स्थानीय लोगों के बीच दुआ सलाम हासिल करने के बाद अपने पवित्र हज सफर पर निकले। परिजनों और समुदाय के लोगों ने दुआ की कि सभी हाजी अपनी इबादतें कुबूल करवाकर सलामती के साथ वापस लौटें।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post