महिला पुलिस कर्मियों के लिए बड़ी सौगात: झालावाड़ के थानों में बने महिला बैरक, सुरक्षा सखियों ने किया उद्घाटन

भवानीमंडी: पुलिस विभाग में महिला कर्मचारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार बुडानिया ने एक महत्वपूर्ण नवाचार शुरू किया है। जिले के सभी प्रमुख थानों में महिला विश्राम गृह (महिला बैरक) तैयार किए गए हैं। भवानीमंडी में इसका उद्घाटन शनिवार को सुरक्षा सखियों द्वारा किया गया। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक प्रेम कुमार चौधरी और थाना प्रभारी रमेश मीणा मौजूद रहे।

ड्यूटी के बाद मिलेगी ठहरने की सुविधाजनक जगह

भवानीमंडी थाने में कार्यरत महिला पुलिसकर्मी नीलिमा ने बताया कि पहली बार जिले में महिला पुलिस कर्मियों के लिए थानों में अलग से बैरक बनाई गई है।

पहले ड्यूटी के बाद ठहरने के लिए कोई सुरक्षित स्थान नहीं होता था। कई बार बाहर से आने वाली महिला कर्मियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती थी।

अब इन नए महिला बैरकों में आराम के लिए बेड, वॉशरूम सुविधा, अल्मारी, साफ-सफाई की व्यवस्था इत्यादि उपलब्ध कराए गए हैं। इससे महिला स्टाफ को सुरक्षा और राहत दोनों मिलेगी।

जिला कप्तान की पहल को सराहना

डीएसपी चौधरी ने कहा कि एसपी की दूरगामी सोच ने महिला पुलिस स्टाफ की बड़ी समस्या को दूर किया है। सभी सर्किल के महत्वपूर्ण थानों पर महिला बैरक तैयार कर दिए गए हैं, जिससे ड्यूटी के दौरान और बाद में महिला कर्मियों को सुरक्षित और सम्मानजनक वातावरण मिलेगा।

उद्घाटन के दौरान महिला पुलिसकर्मी और थाना स्टाफ मौजूद रहा। महिला स्टाफ ने इस पहल को “जरूरी और समयानुकूल फैसला” बताया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post