महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव रिक्की सिंह भीलवाड़ा दौरे पर, जिला महिला कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में की शिरकत

भीलवाड़ा: महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव रिक्की सिंह शुक्रवार को भीलवाड़ा दौरे पर रहीं। इस दौरान उन्होंने जिला महिला कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। बैठक में संगठन विस्तार और महिला सशक्तिकरण से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में भीलवाड़ा ग्रामीण जिला अध्यक्ष रामलाल जाट और पूर्व सभापति ओमप्रकाश नारानीवाल वाल्मीकि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

प्रदेश महासचिव रिक्की सिंह ने अपने संबोधन में महिला कांग्रेस की जिला कार्यकारिणी को और विस्तार देने, संगठन को ब्लॉक स्तर तक मजबूत बनाने और कार्यकर्ताओं को सक्रिय रूप से जोड़ने पर जोर दिया।

जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा हिरण ने बताया कि संगठन को जमीनी स्तर पर सशक्त बनाने के लिए महिला कांग्रेस की पूरी टीम जुटी हुई है। भीलवाड़ा ग्रामीण जिला अध्यक्ष रामलाल जाट ने कहा कि महिलाओं को विशेष प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने की योजना तैयार की गई है, ताकि आर्थिक और सामाजिक रूप से उन्हें मजबूत बनाया जा सके। बैठक में आगामी नारी न्याय सम्मेलन के आयोजन को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया।बैठक में मधु जाजू, लीला देवड़ा, रुक्मणी, अनीता पहाड़िया, साधना रंगरेज, राजमणि व्यास, शमीम बानो, कांता कंवर, अर्चना दुबे, अलका, रविंद्र कौर, किरण, योगिता सुराणा, मोनिका, रेखा भट्ट, शमा बानो, निसार बानो, शाकिरा, राजी, नफीसा, सलमा, बिमला सोनी, जसोदा गवारिया, अनीता रावल, वंदना कंवर, सुशीला बैरवा सहित कई महिला कार्यकर्ता मौजूद रहीं।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post