अरनिया में बिजली विभाग की लापरवाही चरम पर: एक ही खंभे पर दो लाइनें, किसानों में डर, ग्रामीणों में आक्रोश

मिश्रोली: ग्राम अरनिया में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण किसानों व ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। गांव में एक ही खंभे पर दो-दो बिजली लाइनें डालने से लगातार स्पार्किंग, फॉल्ट और दुर्घटना के खतरे बढ़ गए हैं। स्थिति इतनी गंभीर है कि खेतों में काम करने वाले किसान हर समय डर के साये में रहते हैं। ग्रामीणों के अनुसार, तारों के बीच दूरी अत्यंत कम होने के कारण हल्की हवा या मौसम खराब होने पर लाइनें आपस में टकराकर स्पार्किंग करने लगती हैं। कई बार फॉल्ट होने से गांव के बगीचों के पौधे जलने तक की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

किसानों का आरोप: विभाग बेखबर, खतरा बढ़ता जा रहा

किसान श्यामसिंह ने बताया कि “तारों की दूरी इतनी कम है कि किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। स्पार्किंग की आवाज रात में दूर तक सुनाई देती है। हमने कई बार विभाग को अवगत कराया, पर समाधान नहीं हुआ। यदि किसी की जान को नुकसान पहुँचा तो इसकी पूरी जिम्मेदारी विभाग की होगी।”

ग्रामीणों ने बताया कि रात में तारों से तेज स्पार्किंग दिखाई देती है। बारिश के दौरान लाइन गिरने या शॉर्ट होने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। खेतों में काम करने वाले मजदूर हर समय खौफ में रहते हैं

मीडियाकर्मी के सवाल पर भी अधिकारी ने दी टालमटोल भरी प्रतिक्रिया

मामले पर जब मीडियाकर्मी ने संबंधित जेईएन से जानकारी लेने की कोशिश की, तो उन्होंने न केवल अपना नाम बताने से परहेज किया, बल्कि “दिखवाते हैं” कहकर फोन भी काट दिया। अधिकारियों की यह कार्यशैली ग्रामीणों की नाराज़गी को और बढ़ा रही है।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post