किसानों का आरोप: विभाग बेखबर, खतरा बढ़ता जा रहा
किसान श्यामसिंह ने बताया कि “तारों की दूरी इतनी कम है कि किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। स्पार्किंग की आवाज रात में दूर तक सुनाई देती है। हमने कई बार विभाग को अवगत कराया, पर समाधान नहीं हुआ। यदि किसी की जान को नुकसान पहुँचा तो इसकी पूरी जिम्मेदारी विभाग की होगी।”
ग्रामीणों ने बताया कि रात में तारों से तेज स्पार्किंग दिखाई देती है। बारिश के दौरान लाइन गिरने या शॉर्ट होने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। खेतों में काम करने वाले मजदूर हर समय खौफ में रहते हैं
मीडियाकर्मी के सवाल पर भी अधिकारी ने दी टालमटोल भरी प्रतिक्रिया
मामले पर जब मीडियाकर्मी ने संबंधित जेईएन से जानकारी लेने की कोशिश की, तो उन्होंने न केवल अपना नाम बताने से परहेज किया, बल्कि “दिखवाते हैं” कहकर फोन भी काट दिया। अधिकारियों की यह कार्यशैली ग्रामीणों की नाराज़गी को और बढ़ा रही है।


Post a Comment