झालावाड़ सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा संचालित आई रेड मोबाइल एप्प के देश के पहले आईरेड काउन्टर का उद्घाटन जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ द्वारा एसआरजी अस्पताल की न्यू एमरजेन्सी परिसर में किया गया। आईरेड काउन्टर के उद्घाटन के अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि पिछले एक वर्ष में जिले में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष में जिले में सड़क दुर्घटनाओ में कई लोग घायल हुए हैं एवं कई लोगों की मृत्यु हुई है। उन्होंने कहा कि आईरेड एप्प का मुख्य उद्देश्य जिले में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है। वही बताया कि इस एप्प के माध्यम से किसी भी सड़क दुर्घटना से संबंधित सभी प्रकार सूचनाओं का संकलन कम समय में किया जा सकता है। इस एप्प पर संबंधित विभाग जैसे सार्वजनिक निर्माण विभाग, नेशनल हाईवे अथोरिटी ऑफ इण्डिया, रिडकोर, परिवहन विभाग, पुलिस विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सड़क दुर्घटना से संबंधित सभी जानकारी अपलोड की जाती है। इससे किसी महत्वपूर्ण स्थान पर अधिक संख्या में होने वाली दुर्घटनाओं वाले स्थानों एवं ब्लैक स्पॉट के चयन में सुविधा मिलती है।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भुदयाल मीणा, एसआरजी अस्पताल के अधीक्षक डॉ अशोक शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान सहित एसआरजी चिकित्सालय के विभिन्न चिकित्सक एवं स्टाफ उपस्थित रहा।
Post a Comment