हादसे का एनालिसिस: चलती ट्रेन से महिला कूदी, उज्जैन बीमार बेटे से मिलने जा रही थी माँ, गलत ट्रेन में बैठने से हादसा

भवानीमंडी: भवानीमंडी रेलवे स्टेशन पर एक 55 वर्षीय अधेड़ उम्र महिला चलती ट्रेन से प्लेटफॉर्म पर कूद गई। जानकारी पर RPF पुलिस के जवान भवानीमंडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुँचे तो डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। वही पुलिस ने महिला के परिजनों को सूचना दी तो आरपीएफ पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार 55 वर्षीय संगीता बाई पत्नी भरतसिंह निवासी जवाहर नगर रतलाम की रहने वाली थी, जो ट्रेन में रतलाम से उज्जैन अपने बेटे से हॉस्पिटल मिलने जाना चाहती थी, महिला गलती से उज्जैन की जगह अजमेर जाने वाली 'मरूसागर एक्सप्रेस' ट्रेन में बैठ गई। भवानीमंडी स्टेशन पर निर्माण कार्य के चलते ट्रेन धीमी हुई तो चलती ट्रेन से प्लेटफॉर्म पर कूदने के प्रयास में हादसे में मौत हो गई। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भिजवाया गया।

हादसे का एनालिसिस, आखिर कैसे हुई ट्रेन पकड़ने में गलती-
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसे में जिस महिला की मौत हुई वह ट्रेन से उज्जैन बेटे से मिलने जाना चाहती थी, पर गलती से अजमेर जाने वाली ट्रेन नम्बर 12977 में बैठ गई। दरअसल मरूसागर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12977) एक वीकली ट्रेन है जो मंगलवार को अलसुबह 5:40am पर रतलाम जंक्शन पहुँचती है और 5:50 am पर अजमेर की ओर रवाना होती है, जो आज 10 मिनट लेट थी जबकि ट्रेन नम्बर 12961- अवंतिका एक्सप्रेस 5:50 am पर रतलाम पहुँचती है और 5:55 am पर रवाना होती है जो 12 मिनट की देरी से पहुँची थी।

मतलब जब मरुसागर एक्सप्रेस ट्रेन (अजमेर की ओर जाने वाली) रवाना हुई तब उसी समय अवंतिका एक्सप्रेस ट्रेन (उज्जैन की ओर जाने वाली) रतलाम जंक्शन पहुँची। चूंकि दोनों ट्रेन ही निर्धारित समय से लेट थी और रतलाम स्टेशन पर खड़ी मरु सागर एक्सप्रेस ट्रेन (12977) को जाता देखकर महिला भूलचूक से ट्रेन में बैठ गई। दोनों ही ट्रेनो का नम्बर भी कुछ हद तक मिलता जुलता है। असमंजस्य व जल्दबाजी की स्थिति में यह मानवीय भूल हुई होगी जो परिणामस्वरूप हादसे में बदल गई। महिला को अपनी जान गंवानी पड़ी।

त्यौहार के दिन मौत, अस्पताल में आज होना है बेटे का ऑपरेशन-

एक ओर जहां पूरा देश मकर सक्रांति का पर्व मना रहा है, वही दूसरी ओर एक हृदयविदारक घटना सामने आई है जहां अपने बेटे से हॉस्पिटल में मिलने जा रही एक बुजुर्ग महिला की रास्ते में ही ट्रेन हादसे में मौत हो गई। महिला संगीता बाई के 17 वर्षीय बेटे का आज उज्जैन के एक हॉस्पिटल में नाक का ऑपरेशन होना तय है, जहां महिला ट्रेन से बेटे के पास जा रही थी। पर गलत ट्रेन में बैठने की वजह से हादसा हो गया और असमय महिला की मौत हो गई। त्यौहार का दिन पूरे ही परिवार के लिए मातम में बदल गया।


"घटना की जानकारी मिलने पर अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, शव को मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी गई है।"

चौकी प्रभारी, आरपीएफ भवानीमंडी रेलवे स्टेशन

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post