भवानीमंडी: सिंधी समाज का पर्व लोहड़ी बड़े हर्षोल्लास के साथ सिंधी कॉलोनी में मनाया गया। लोहड़ी की पतंग व अन्य सामग्री से विधि विधान के साथ साज सज्जा की गई। समाज के सभी महिलाओ- पुरुषो ने मिलकर जलती हुई लोहड़ी की परिक्रमा कर गीत गाकर नाच गाना किया। जिसमे समाज के संरक्षक डॉ एमएल आहूजा, नरेश माधवानी अध्यक्ष, बंसीलाल नानकराम आहूजा अमरवानी, झमटमल संतवानी, शंकर माधवानी, प्रकाश माधवानी, हरिराम माधु, परमानन्द बालानी, शंकर भाई, इंद्रकुमार आहूजा, विजय तलरेजा, पुरुषोत्तम आहूजा, गिरधारी बुधवानी, शामसुन्दर बालानी, नितिन जवारानी, दीपक बालानी, किशोर बलवानी, रमेश बलवानी, गोलुभाई जवारानी, रामचंद्र वंजानी, महेश पारवानी आदि समाजबन्धु व महिला मण्डल से वंदना बालानी, संगीता बालानी, ज्योति जवारानी, कविता आहूजा, सुशीला आहूजा, रेनू बालानी, दीक्षिता बालानी, छवि जवारानी, साक्षी जवारानी, आरती मोटवानी, भावना पारवानी, शिला आहूजा, नव्या माधवानी, पूजा माधवानी, ज्योति बुधवानी, मोनिका तालरेजा, विद्यादेवी बुधवानी, सोनी माधवानी, संगीता माधवानी आदि सभी समाज की महिलाओ ने भाग लिया।
भवानीमंडी: धूमधाम से सिंधी समाज ने मनाई लोहड़ी, गीत गाकर ली परिक्रमा
Atulya Bharat News
-
0
Post a Comment