सवांददाता | उन्हेल: एक किसान पर तलवार व कुल्हाडीयों से जानलेवा हमला करने वाले दो अभियुक्त श्याम सिंह व दशरथ सिंह को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि दोपहर को खेत पर फसल देखने के लिये जाने के दौरान गांव कछनारा के रहने वाले ऊंकार सिंह पिता माधोसिंह जाति सोधिया राजपुत के ऊपर कुल्हाडीयों व तलवार से जानलेवा हमला कर फरार हुये अभियुक्तों में से श्याम सिंह व दशरथ सिंह को गिरपत्तार करने में सफलता हासिल की है। बता दे कि बीती 2 मार्च को दिन के लगभग 2 बजे पीड़ित किसान पर खेत पर खडी गेहू की फसल देखने जाने के दौरान पहले ही घात लगाये बैठे श्यामसिंह पुत्र शिवसिंह, रामसिंह पुत्र शिवसिंह, दशरथ सिंह पुत्र रामसिंह, राजेन्द्र सिंह पुत्र रामसिंह जाति सौंधिया राजपूत ने सिर पर तलवार से जानेलवा हमला किया था। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तों से अनुसंधान किया जा रहा है। वही शेष मुलजिमों की तलाश जारी है।
किसान पर जानलेवा हमले की वारदात, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
Atulya Bharat News
-
0
Post a Comment