झालावाड़: योगिता उद्यमिता एवं विकास संस्थान झालावाड़ के मानसिक विमंदित आवासीय विद्यालय में पैरा कमाण्डों शहीद मुकुट बिहारी की बेटी आरवी का जन्मदिन उनकी धर्मपत्नी अंजना मीणा द्वारा मनाया गया। पूरे स्टॉफ़ ने इस उत्सव में साथ दिया। जन्मदिन के अवसर पर सभी दिव्यांग बच्चों ने दिल से बधाइयां दी। साईं मानसिक विमंदित स्कूल और साईं स्पेशल कॉलेज झालावाड़ के सभी स्टॉप ने नन्ही बच्ची आरवी के जन्मदिन को उत्साहपूर्वक मनाया। वही नन्ही बच्ची ने भी अपने जन्मदिन पर अपने पापा को याद करते हुवे दो शब्द सुनाये।
शहीद मुकुट बिहारी की बेटी का जन्मदिन, मानसिक विमंदित आवासीय स्कूल में मनाया
Atulya Bharat News
-
0
Post a Comment