घर-घर जाकर गोवंश व श्वानों के लिए रोटी एकत्रित, अच्छी पहल

भवानीमंडी: नगर के समीपवर्तीय गांव निपानिया उदा में कालूलाल मंजू सालेचा गौशाला सेवा संस्थान की पहल पर घर- घर जाकर रोटी एकत्रित करके श्वानों व गोवंश को खिलाई।दरअसल कुछ दिन पहले ग्रामवासियों ने एक बैठक करके निर्णय लिया था कि प्रतिदिन दो रोटी गांव की गौमाता और श्वान के लिए दान देगे। जिसके बाद आज बुधवार को पूरे गाव में घूमकर कालूलाल सालेचा, विक्रम सिह, ईश्वर सिह आदि ने प्रत्येक घर से दो- दो रोटी इकट्ठा की और गौशाला में गौमाता को गाँव के श्वान को खिलाई गई।

गणेश सालेचा ने बताया की यह एक बहुत अच्छी शुुरुआत जीवदया हेतु ग्रामवासियों द्वारा की गई है। कालूलाल सालेचा ने इस अच्छी पहल के लिए ग्रामवासियों का आभार प्रकट किया और गोशाला के सचिव विक्रम सिह ने इस गाव में प्रतिदिन घूमकर प्रत्येक घर से रोटी इकट्ठा करके गो माताओं और कुत्तों को डालने के काम में पूरा सहयोग करने की बात कही है।

इस अवसर पर गो भक्त राम सिंह, लक्ष्मण सिंह, श्याम सिंह, रमेश पेंटर आदि सहयोगी रहे।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post