आगर: ट्रक में लगी भीषण आग, जिंदा जल गया बाइक सवार,युवक व गर्भवती पत्नी गंभीर घायल, झालावाड़ रेफर

आगर: सोयतकला में मध्यप्रदेश राजस्थान की सीमा पर स्थित चवली नदी पुल पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। इंदौर कोटा राजमार्ग पर रॉन्ग साइड में आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही बाइक को इतनी जबरदस्त टक्कर मारी कि, बाइक ट्रक के नीचे फंस गई और थोड़ी ही देर में आग लग गई। हादसे में बाइक सवार युवक मौके पर ही जिंदा जल गया। जबकि उसकी गर्भवती पत्नी को राहगीरों द्वारा बमुश्किल आग की लपटों से निकाल कर गंभीर अवस्था में झालावाड़ रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार झालावाड़ से अपनी गर्भवती पत्नी की जांच कराकर युवक बाइक से वापस अपने गांव लौट रहा था। जैसे ही वह चवली नदी के पुल तक पहुंचा, सोयतकला की ओर से तेज रफ्तार में आम से भरा ट्रक सामने आ गया। 

रहवासियो ने बताया कि ट्रक पूरी तरह से रांग साइड में था और गति भी तेज थी। सूचना पर  सुसनेर एसडीओपी देवनारायण यादव, सोयतकला थाना प्रभारी यशवंतराव गायकवाड अपनी पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे। वहीं नगर परिषद की फायर ब्रिगेड भी पहुंची। करीब एक घंटे की कशमकश के बाद आग पर काबू पाया गया। इंदौर कोटा हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी- लंबी कतारे लगी रही। जाम में यात्री बसें भी फंसी रही। एक घंटे के बाद यातायात सुचारू रूप से चालू हुआ। थाना प्रभारी ने बताया कि मृत युवक और घायल महिला राजस्थान के झालावाड़ जिले के बांसखेड़ी गांव के निवासी है। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गर्भवती पत्नी को गंभीर हालत में झालावाड़ रेफर किया गया। राजस्थान पुलिस द्वारा ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post