भवानीमंडी: फोकस भारत समाचार समूह के द्वारा राजस्थान में जमीन स्तर से ऊंचाइयों को प्राप्त कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने के लिए 28 अप्रैल को जयपुर में राज्य स्तरीय विशेष सम्मान कार्यक्रम आयोजित हुवा। राजेश गुप्ता करावन का चयन 37 वर्षीय राजनीतिक कार्यकाल में जमीन से जुड़ी समस्याओं को उठाने एवं उनके समुचित हल करने को लेकर हुवा। करावन ने क्षेत्र की आमजन के हित में प्रशासन के द्वारा महत्वपूर्ण योजनाएं एवं परियोजनाएं क्षेत्र को दिलवाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्हें मूर्त रूप देने के लिए सार्थक प्रयास किये। जिसका लाभ पूरे क्षेत्र की आम जनता को प्राप्त हुआ। विशेषकर नौजवानों के रोजगार के लिए एवं कृषक वर्ग के कल्याण के लिए अपनी जन्मभूमि में किए गए प्रयास हमेशा से सराहनीय रहे है। एक साधारण राजनेता से जननायक के तरफ बढ़ते कदम को देखते हुए यह अवार्ड प्रधान संपादक कविता नारुका के द्वारा उपस्थित प्रदेश के कोने- कोने से कार्यक्रम में पहुँचे प्रदेश की ख्याति प्राप्त राजनीतिक एवं सामाजिक विभूतियां और गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी में दिया गया।
राजेश गुप्ता करावन जयपुर में जननायक अवार्ड से सम्मानित
Shivani Rathor
-
0
Post a Comment