थाना अकलेरा पर ड्युटी पर तैनात आरएसी जवान के साथ मारपीट कर उस पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में थाने पर दर्ज प्रकरण में अभियुक्त सुरेश पुत्र ओमप्रकाश उर्फ रामप्रसाद जाति बैरवा उम्र 24 साल निवासी धानोदा खुर्द थाना सारोला हाल मनोहरथाना रोड टापरिया रामनगर अकलेरा थाना अकलेरा जिला झालावाङ को गिरफ्तार किया गया है। रामद्वारा कस्बा अकलेरा में कॉन्स्टेबल सत्यवीर बेच नम्बर 374 आरएसी ड्युटी में तैनात था, जो रोड़ पर जाम लगने से रोड जाम हटवा रहा था तभी अभियुक्त सुरेश ने अचनाक जवान पर जानलेवा हमला कर दिया और फरार हो गया।
ड्युटी पर तैनात जवान पर जानलेवा हमला ,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Shivani Rathor
-
0
Post a Comment