थाने में पक्षियों के लिए बांघे परिंडे,पानी भरने व देखभाल की ली जिम्मेदारी

भवानीमंडी थाना परिसर में पृथ्वी बचाओ चैरिटेबल ट्रस्ट इंडिया के द्वारा भवानीमंडी थाना अधिकारी रमेशचंद मीणा के मुख्य अतिथि में बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे बांधे गए। इस अवसर पर थाना परिसर में आधा दर्जन परिंडे बांधकर उनमें निमित्त पानी भरने एवं देखभाल की जिम्मेदारी भी थाने के जवानों ने ली। थाना अधिकारी रमेश चंद मीणा ने कहा है कि इस भीषण गर्मी को देखते हुए हम सभी नगरवासियों को इन बेजुबान जानवरों के लिए भी आगे आना होगा और उनके दाने पानी की व्यवस्था भी हमारा धर्म है। ट्रस्ट संस्थापक अध्यक्ष फूलचंद वर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ट्रस्ट के द्वारा भवानीमंडी उपखंड के विभिन्न सरकारी कार्यालय एवं सार्वजनिक जगह पर बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाए जा रहे हैं। इसी क्रम में 50 परिंडे का सहयोग स्वर्गीय कैलाश भाराडिया की स्मृति में उनके सुपुत्र शरद भराडिया द्वारा दिया गया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post