डग: साकरिया के ग्रामीणों ने चौमहला सुवासरा मार्ग पर जाम लगा दिया।बीते दिनों डग में हुवे शंभु सिंह हत्याकांड में सहआरोपी फारूख खान के मकान गिराने की ग्रामीण मांग कर रहे है। दो दिन पूर्व भी ग्रामीणों ने आरोपी के साकरिया स्थित मकान को बुलडोजर से गिराने सहित संपत्ति की जांच की मांग की थी। ज्ञापन देने के 48 घंटे बाद भी कार्यवाही नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है।
वही थाना अधिकारी अमरनाथ जोगी भी मौके पर पहुँचे और जाम खोलने की समझाइश की। बता दे कि मध्यप्रदेश के बसई गांव में भी हिन्दू संगठन की मांग पर एक अन्य सहआरोपी फैजल खाना के मकान को ध्वस्त किया गया है।
Post a Comment