झालरापाटन नगर पालिका अध्यक्ष के पति मनीष चांदवाड़ पर हमला होने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है, बाइक पर आए तीन बदमाशों ने झालरापाटन कसेरा बाजार रोड पर रास्ता रोककर की पैसे की डिमांड की। पिस्टल निकालकर पैसे की वसूली की कोशिश की। मना करने पर मारपीट कर हमला बोल दिया। मिली जनाकारी के अनुसार मुख्य आरोपी मोनू शूटर नामक बताया जा रहा है।झालरापाटन पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
नगर पालिका अध्यक्ष के पति पर हमला,बाइक सवारों ने रास्ता रोक की वसूली की कोशिश
Shivani Rathor
-
0
Post a Comment