अवैध हथियारो के खिलाफ कार्यवाही, अवैध देशी पिस्टल सहित अभियुक्त पकड़ा

पुलिस थाना भवानीमंडी ने अभियुक्त कुलदीप पुत्र ओमप्रकाश जाति बिश्नोई उम्र 21 साल निवासी बरानी थाना भोपालगढ जिला जोधपुर ग्रामीण को गिरफतार कर अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल जब्त करने व अवैध हथियार देशी पिस्टल बेचने वाले अभियुक्त कुशाल सिंह पुत्र दानीसिह जाति सांध्या राजपूत उम्र 24 साल निवासी कुण्डीखेड़ा थाना भवानीमण्डी जिला झालावाड़  को गिरफतार किया है। थानाधिकारी रमेश चंद मीणा ने बताया कि गश्त व नाकाबंदी के दौरान भवानीमंडी में माण्डवी रोड पर नई प्लाटिग कालोनी के पास से अभियुक्त कुलदीप को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post