राजस्थान में कई जिलों में महसूस हुए भूकंप के झटके, 10 सेकेंड तक महसूस हुए, रिएक्टर स्केल पर तीव्रता 4.4 रही

राजस्थान में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। सुबह करीब 9.04 मिनट पर जयपुर, सीकर, झुंझुनं सहित एनसीआर के कई एरिया में 10 सेकेंड तक धरती हिली। हालांकि, भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर में था।

मौसम केन्द्र के मुताबिक भूकंप की ​तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4.4 रही। केन्द्र जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था। हालांकि तीव्रता कम होने के कारण नुकसान की आशंका काफी कम है।

इसी साल फरवरी में राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में भूकंप आया था। हालांकि, इसकी तीव्रता भी काफी कम थी।

बीकानेर में आया था 3.6 तीव्रता का भूकंप

राजस्थान में करीब 5 महीने पहले भी भूकंप के झटके महसूस हुए थे। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 2 फरवरी को बीकानेर में भूकंप के झटके महसूस हुए थे। इसका केंद्र शहर से करीब 72 किलोमीटर दूर जसरासर में था। भारत के नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 थी।

जालोर में भी हिलने लगी थी धरती

वहीं, 13 फरवरी को जालोर में धरती हिली थी। यहां भूकंप का केंद्र जालोर से करीब 85 किलोमीटर दूर निंबावास के पास जमीन से 10 किलोमीटर नीचे रहा। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.4 थी। जालोर और सिरोही जिले के इलाकों में करीब 3-4 सेकेंड तक धरती कांपती रही।

 

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post