झालावाड़: आज सुबह रोटरी क्लब झालावाड़ द्वारा मंगलनाथ नगर वन में एक प्रेरणादायक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें IFS पवार सागर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।क्लब द्वारा कुल 51 पौधों का रोपण किया गया, जिनकी सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड भी क्लब की ओर से प्रदान किए गए। कार्यक्रम में क्लब सदस्यों व स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस मौके पर वन विभाग द्वारा किए गए अद्भुत कार्यों की विशेष सराहना की गई। मंगलनाथ नगर वन को जिस प्रकार से संवार कर एक हरित सौंदर्य स्थल बनाया गया है, वह वास्तव में प्रशंसनीय है। करीब 2 किलोमीटर लंबे रास्तों को घने वृक्षों से घेर दिया गया है, जिससे ऐसा अनुभव हुआ मानो हम ‘सोमनाथ जैसे किसी हिल स्टेशन’ पर हों।
रोटरी क्लब ने इस सुंदर स्थल के निर्माण व रख-रखाव में लगे हर छोटे-बड़े कर्मचारी को फूल व उपहार भेंट कर आभार प्रकट किया। यह एक सच्ची सामूहिक सहभागिता का उदाहरण बना।
क्लब अध्यक्ष ने कहा, “यह सुबह हम सभी के लिए ऊर्जा और प्रकृति से जुड़ाव से भरी रही। वन विभाग ने जो कार्य किया है वह सचमुच प्रेरणादायक है और हम आगे भी ऐसे प्रयासों का हिस्सा बनना चाहेंगे।”
कार्यक्रम का समापन प्रकृति की गोद में सुकून भरे पलों, सामूहिक संकल्प और मुस्कुराहटों के साथ हुआ।
Post a Comment