पति-पत्नी का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाली एक महिला व युवक गिरफ्तार

भवानीमंडी: अपने घर में सो रहे पति-पत्नी का अश्लील वीडियो बनाकर वीडियो वायरल करने की धमकी देने व रुपये की मांग कर रही आरोपी एक महिला व अश्लील वीडियो बनाने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी रमेशचंद मीणा ने बताया कि 19 जुलाई को पिडिता अपने पति के साथ थाने आयी और एक प्रार्थना पत्र इस आशय का पेश किया कि हमारे मकान के पास ही हमारी मिलने वाली मुन्नी बाई पत्नी तुफान सिंह जाति ओढ राजपूत निवासी गौतम नगर, भवानीमण्डी का मकान है।

हम दोनों पति-पत्नी मेरी मां से मिलने के लिए भवानीमण्डी आये थे। जहां पर हमें मुन्नी बाई मिली, जो हमें देखकर कहने लगी कि मेरे मोबाईल में आप दोनों पति- पत्नी का अश्लील विडियों है। मुन्नी बाई हम दोनों पति- पत्नी को हमारा अश्लील विडियों वायरल करने व समाज में बदनाम करने की धमकी देने लगी और उसने विडियों डिलीट करने के हमसे पैसे मांगे। हम दोनों पति- पत्नी रात्रि के समय हमारे कमरे में सो रहे थे। तभी किसी व्यक्ति ने हमारा अश्लील विडियों मोबाईल में बना लिया था। जिसमें प्रकरण दर्ज किया गया।

घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार व  चिंरजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झालावाड के निर्देशन में प्रेमकुमार वृताधिकारी भवानीमंडी के निकटतम सुपरविजन में रमेशचन्द मीणा थानाधिकारी के नेतृत्व में पिडिता द्वारा दर्ज प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुये पिडिता का मोबाईल सें अश्लील विडियो बनाने वाला आरोपी नरेन्द्र उर्फ गामा व पिडिता का अश्लील विडियो वायरल करने वाली महिला मुन्नी बाई को गिरफतार किया गया।

इस कार्यवाई में रमेशचंद  थानाधिकारी, सुगन मेहर, लटुरलाल, हरीराम कानि, सुरेन्द्र कुमार आदि पुलिसकर्मियों का अहम भूमिका रही।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post