नवागत पुलिस कप्तान अमित कुमार ने ली अधिकारियों-कर्मचारियों की बैठक

झालावाड़: जिले के नवागत पुलिस कप्तान अमित कुमार ने पुलिस लाइन में संपर्क सभा का आयोजन रखा। प्रातः 8 बजे पुलिस लाईन परिसर में पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की सम्पर्क सभा ली गई। जिसमें चिंरजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बाबूलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक SIUCAW व जिले के समस्त पुलिस उप अधीक्षक, संचित निरीक्षक, थानाधिकारीगण थाना कोतवाली झालावाड़, झालरापाटन, सदर झालावाड़, महिला थाना, सारोला, साईबर थाना, मण्डावर, असनावर, घाटोली, सुनेल, नव प्रशिक्षु उप निरीक्षकगण, कार्यालय पुलिस अधीक्षक, पुलिस लाईन, यातायात शाखा एवं थानों के 250 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों एवं मंत्रालयिक कर्मचारीगण सम्मिलित हुए। इसमे पुलिस जवानों ने व्यक्तिगत व विभागीय समस्याओं से अवगत कराया।

पुलिस अधिकारियों व जवानों को पूर्ण अनुशासन में रहने, आमजन में पुलिस का विश्वास बनाये रखने, टीम भावना से कार्य करने, पुलिस विभाग की स्वच्छ छवि व उच्त्व आचरण बनाये रखने, अपराधियों से किसी भी प्रकार की मिलीभगत नही रखने, किसी भी अपराध में संलिप्तता नहीं रखने, परिवादियों व आगन्तुकों के साथ बेहतर व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया गया।

इसी के साथ पुलिस अधिकारियों व जवानों को अपनी दिनचर्या में सही बदलाव करने व खान-पान व स्वास्थ्य का ध्यान रखने, पुलिस लाईन व थानों पर खाने की उत्तम व्यवस्था रखने, कानून व्यवस्था ड्यूटी के प्रति सजग रहने, अपनी वर्दी का टर्नआउट उत्तम रखने, कोई भी वारदात हो तो अपना रेस्पांस टाईम कम रखने, घटनाओं के दौरान कार्यवाही को लेकर क्षेत्राधिकार का विवाद नहीं रखने व त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post