मदरसा बोर्ड द्वारा हसनी हुसैनी कमेटी का इस्तकबाल

भवानीमंडी: नगर के ईदगाह मोटर मार्केट में दरगाह मोहल्ले की हसनी हुसैनी कमेटी द्वारा लंगर का आयोजन किया गया। इस दौरान मदरसा बोर्ड झालावाड़ के द्वारा कमेटी के सभी लोगो का इस्तकबाल किया गया। वही, आगे भी एसे आयोजन हो एसी मदरसा बोर्ड झालावाड़ ने आशा जताई। इस दौरान मदरसा बोर्ड चेयरमैन मोहम्मद सलीम, अब्दुल हफ़ीज़,सईद ख़ान, अनिल योगी, ग़ुलाम रब्बानी,जाहिद ख़ान पार्षद ,राजा आरसीसी,शाहरुख अली, मोनू, नईम, समीर,मुन्ना,आसिफ़ कालू जावेद,लारेब आदि कमेटी के लोग उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post