खाटूश्याम की यात्रा पर जा रहे दंपती की बाइक को एक अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, पत्नी की मौत घायल पति अस्पताल में भर्ती

झालावाड़: जिले के रायपुर थाना क्षेत्र में आजमपुर मोड़ पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। खाटूश्याम की यात्रा पर जा रहे दंपती की बाइक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

हादसे में सुनेल थाना क्षेत्र के कड़ोदिया गांव की रहने वाली शीलालाबाई (40) की मौके पर ही मौत हो गई। उनके पति गुलाबचंद को गंभीर हालत में एसआरजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंपा शव।

दंपती बाइक से रायपुर आ रहे थे। वहां से वे बस के जरिए खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए जाने वाले थे। राह में आजमपुर मोड़ पर यह हादसा हुआ। राहगीरों ने परिजनों को सूचना दी। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को पहले रायपुर अस्पताल ले गए।

प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को झालावाड़ रेफर कर दिया गया। एसआरजी अस्पताल में डॉक्टरों ने शीलालाबाई को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल चौकी से सूचना मिलने पर रायपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post