तलाई में नहाने गए तीन बच्चें पानी में डूबे, दो के शव मिले, तीसरे की तलाश जारी

झालावाड़: जिले के सुनेल थाना क्षेत्र में बीते कल शनिवार की शाम तीन बच्चों के पानी में डूबने की घटना सामने आई है। जहां दो बच्चे के शव मिल गए है, जबकि एक की तलाश की जा रही है।

झालावाड़ अस्पताल में मृतक रोहित के परिजनों ने बताया कि सामिया गांव निवासी रोहित व उसके 2 अन्य साथी गांव में ही एक एनीकट में भरे पानी में नहा रहे थे। इसी दौरान तीनों पानी में डूब गए। इस दौरान किसी व्यक्ति ने बाहर कपड़े पड़े होने की सूचना ग्रामीणों को दी। इस पर मौके पर ग्रामीण पंहुचे और रोहित( 12) पुत्र भेरूलाल व आकाश (12) निवासी सामिया को बाहर निकाला गया। जहां रोहित को झालावाड़ अस्पताल और आकाश को सुनेल अस्पताल में मृत घोषित कर दिया। तीसरे बच्चे की तलाश की जा रही है। 

रोहित कक्षा पांचवी का स्टूडेंट्स है। झालावाड़ में रोहित का शव मोर्चरी में रखवा दिया और सुनेल पुलिस को सूचना दी गई। जबकि आकाश का शव सुनेल अस्पताल की मोर्चरी में कार्रवाई के लिए रखवाया गया है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post