भैसोदा: भवानीमंडी के वक्फ बोर्ड सदर ज़ाकिर मिंडा ने भागवत कथा में शामिल होकर कौमी एकता की मिसाल कायम की।भैसोदा में चल रही भागवत कथा पंडाल में समीपवर्तीय भवानीमंडी नगर के वक्फ बोर्ड सदर जाकिर मिंडा पहुँचे। कथावाचक साध्वी अर्पणा मेनारिया (नागदा) से भेंट की। साध्वीश्री का मालार्पण कर स्वागत किया और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान कथा के आयोजकर्ता गामी परिवार ने सदर जाकिर मिंडा का साफा बंधवाया और माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। वक्फ सदर जाकिर मिंडा ने बताया कि भैसोदा निवासी नेमीचंद गामी के परिवार से हमारे पुराने ताल्लुकात है। उनके एक निमंत्रण पर हम परिवार सहित कथा सुनने पहुँचे और साध्वी श्री का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके द्वारा प्रेम भाव से किये गए स्वागत के लिए वक्फ सदर ने सभी का आभार जताया और इसी तरह मिलजुलकर रहने का संदेश दिया।
वक्फ बोर्ड सदर पहुँचे भागवत कथा पण्डाल, कौमी एकता की मिसाल कायम
Atulya Bharat News
-
0
Post a Comment