भवानीमंडी।
ब्लाक एवं नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री एवं आयरन लेडी स्व. इंदिरा गांधी की 108 वीं जयंती के अवसर पर नगर कांग्रेस कार्यालय में विचार संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम में वक्ताओं ने इंदिरा गांधी के व्यक्तित्व, कार्यशैली और देशहित में लिए गए उनके साहसिक निर्णयों पर प्रकाश डाला। गोष्ठी में नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश बोहरा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष विनय आसतौलिया, संगठन मंत्री कालूलाल सालेचा सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने इंदिरा गांधी के जीवन के विभिन्न आयामों का उल्लेख किया। वक्ताओं ने बताया कि बांग्लादेश को स्वतंत्र राष्ट्र का स्वरूप देने से लेकर ऑपरेशन ब्लू स्टार तक, इंदिरा गांधी ने कई ऐतिहासिक और कठिन फैसले लिए। देश के लिए उन्होंने अपने प्राणों की आहुति तक दे दी।
कार्यक्रम के दौरान नगर कांग्रेस अध्यक्ष विनय आसतौलिया ने कहा कि शहर के वार्डों में शिविर लगाकर S.I.R. फार्म भरवाने में नागरिकों को आ रही परेशानी में सहायता प्रदान की जाएगी। गोष्ठी का संचालन नगर प्रवक्ता मानसिंह जुझारू ने किया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश बोहरा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष विनय आसतौलिया, संगठन मंत्री कालू लाल सालेचा, पूर्व जिला परिषद सदस्य सुदीप सालेचा, पार्षद हरीश राठौर, प्रदेश कांग्रेस सेवादल सचिव अख्तर अली, पार्षद राजिक अंसारी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोकुल सिंह पंवार, महावीर जैन, डॉ. अहफाज खान, रामगोपाल पाटीदार, नगर उपाध्यक्ष हाफिज खान, सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष आनंद काला, नगर उपाध्यक्ष हसीब चौधरी, अंकित लोढ़ा, अविनाश परमार, प्रबल जैन, शितल जैन, भैरूलाल चौधरी सहित कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
Post a Comment