भवानीमंडी।
क्षेत्र में इन दिनों किसानों को यूरिया खाद की किल्लत और डीलरों की मनमानी का सामना करना पड़ रहा है। समय पर खाद उपलब्ध न होने और रेट से अधिक मूल्य वसूले जाने की शिकायतों को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने उपखंड अधिकारी श्रद्धा गोमें को ज्ञापन सौंपा। पूर्व जिला परिषद सदस्य सुदीप सालेचा ने बताया कि किसानों को जरूरत के समय यूरिया खाद नहीं मिल रहा, जिसके कारण बोवनी व फसल प्रबंधन पर असर पड़ रहा है। कई दुकानों पर डीलर किसानों को यूरिया के साथ कैल्शियम नाइट्रेट की थैली जबरन देने का दबाव बना रहे हैं। इससे पहले ही सोयाबीन की कम उत्पादन से जूझ रहे किसान और अधिक परेशान हो रहे हैं।
सालेचा ने आरोप लगाया कि कई खाद विक्रेताओं द्वारा दुकानों पर रेट लिस्ट अंकित नहीं की जा रही है, जिसकी वजह से मनमाना मूल्य वसूला जा रहा है। किसानों का कहना है कि कृषि अधिकारियों की मिलीभगत से उनकी समस्याएँ बढ़ रही हैं और शोषण लगातार जारी है। कांग्रेसी नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते यूरिया की आपूर्ति सुचारु नहीं की गई और मनमानी पर रोक नहीं लगाई गई तो किसान संगठनों द्वारा आंदोलन व प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में नगर पालिका चेयरमैन केलाश बोहरा, नगर अध्यक्ष विनय आस्तोलिया, प्रतापसिंह चौहान, कृपाल सिंह कोटड़ा, पूर्व पार्षद गोपाल पाटीदार, कुलदीप सिंह कोटड़ा, मान सिंह जुझारू सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
Post a Comment