गौशाला में सेवा का नया संकल्प, अनुकंपा फाउंडेशन ने शुरू किया 200 बेसहारा गौ माताओं के लिए शरण अभियान


भवानीमंडी
रोड पर भटकती, भूख-प्यास से व्यथित बेसहारा गौ माताओं को नई जिंदगी देने के उद्देश्य से अनुकंपा फाउंडेशन ने एक महत्वपूर्ण एवं मानवीय पहल की शुरुआत की है। दिसंबर माह में फाउंडेशन द्वारा सेठ बसंतीलाल कालूलाल सालेचा गौशाला में 200 गौ माताओं को शरण देने का संकल्प लिया गया है। इन गौ माताओं के सुरक्षित निवास हेतु लगभग 5 लाख की लागत से विशाल टिन शेड निर्माण कार्य आरंभ किया गया है। निर्माण कार्य का शुभारंभ पुणे–चिंचवड़ निवासी साबद्रा परिवार की सुष्राविका रत्न प्रमिला साबद्रा के कर-कमलों द्वारा नवकार महामंत्र के उच्चारण के साथ विधिवत हुआ। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान अनुकंपा फाउंडेशन के डायरेक्टर ओमप्रकाश जैन, अनुकंपा आश्रम की डायरेक्टर उषा जैन परमार सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अध्यक्ष कालु लाल सालेचा, सरपंच मदन सिंह राठौड़, रण सिंह, शैतान मल सालेचा, शंकर सिंह, कचरू सिंह, कुशाल सिंह आदि मौजूद रहे। फाउंडेशन का मानना है कि बढ़ती संख्या में बेसहारा गौवंश सड़क हादसों का शिकार हो रहा है। ऐसे में उनके लिए सुरक्षित आश्रय स्थल का निर्माण समाज के प्रति संवेदनशीलता और सेवा भावना का प्रत्यक्ष उदाहरण है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post