भवानीमंडी। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को ऑनलाइन सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से व्यापार संघ भवानीमंडी एवं स्थानीय प्रशासन के सहयोग से संस्कृत पाठशाला परिसर में दो दिवसीय वर्कशॉप की शुरुआत हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी श्रद्धा गोमे, तहसीलदार मदनलाल वर्मा, राधेश्याम मंदिर ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी के.के. राठी, वरिष्ठ व्यापारी पारस जैन, दर्शन होरा, सत्यनारायण खंडेलवाल, व्यापार संघ अध्यक्ष गिरीश सोमानी, जिला अध्यक्ष (खाद्य) राजेश नाहर एवं जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रहलाद नागर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन के साथ अतिथियों द्वारा किया गया। स्वागत सत्र के बाद व्यापार संघ अध्यक्ष गिरीश सोमानी ने सभी अतिथियों का अभिनंदन कर वर्कशॉप के उद्देश्य और उपयोगिता पर प्रकाश डाला। उपखंड अधिकारी श्रद्धा गोमे ने व्यापार संघ के सहयोग की सराहना करते हुए चुनाव आयोग द्वारा संचालित विशेष गहन पुनिरीक्षण कार्यक्रम की ऑनलाइन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेजों और तकनीकी कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।
जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रहलाद नागर ने ई-एफ फॉर्म ऑनलाइन करने की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेजों तथा तकनीकी पहलुओं पर प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया। वर्कशॉप के पहले दिन सुबह से देर शाम तक टीम द्वारा मतदाताओं से संबंधित विभिन्न कार्य ऑनलाइन किए गए और लोगों को विस्तृत जानकारी दी गई।
यह वर्कशॉप दो दिन तक चलेगी तथा अगले दिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक तकनीकी टीम द्वारा आवेदन पत्रों को ऑनलाइन करने का कार्य जारी रहेगा।
कार्यक्रम के दौरान उपखंड अधिकारी श्रद्धा गोमे ने सितारे जमीन पर स्थानीय परिसर में संचालित मूक-बधिर विद्यालय के बच्चों से भी मुलाकात की। उन्होंने ट्रस्टी के.के. राठी से विद्यालय की गतिविधियों एवं सेवा कार्यों की जानकारी प्राप्त कर उनके इस सामाजिक योगदान की सराहना की।
Post a Comment