भवानीमंडी में 30 नवंबर को भारत विकास परिषद का निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर

झालावाड़: भारत विकास परिषद द्वारा आगामी 30 नवंबर, रविवार को भवानीमंडी में निशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर स्वर्गीय सूरजमलजी गोटावाला की स्मृति में गोटावाला परिवार के सहयोग से आयोजित हो रहा है।

परिषद शाखा अध्यक्ष एडवोकेट हेमराज शर्मा एवं सचिव आदित्य नाहर ने बताया कि आईओएल नेत्र चिकित्सा शिविर श्रृंखला के अंतर्गत यह 137वाँ शिविर होगा, जिसे सीताराम धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा। शिविर में जिन मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन योग्य पाया जाएगा, उन्हें बस द्वारा भारत विकास परिषद चिकित्सालय, कोटा ले जाकर दक्ष चिकित्सकों द्वारा ऑपरेशन कराया जाएगा।

शर्मा ने बताया कि मोतियाबिंद ऑपरेशन, लैंस, दवाइयाँ, ऑपरेशन शुल्क, आवागमन, ठहरने व भोजन आदि सभी सुविधाएँ पूर्णत: निशुल्क रहेंगी। यह सेवा परिषद की सामाजिक प्रतिबद्धता का हिस्सा है। परिषद के नेत्र चिकित्सा प्रभारी महेश शर्मा, उमाशंकर पोरवाल एवं मनमोहन जायसवाल ने बताया कि भारत विकास परिषद पिछले 13 वर्षों से प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को नेत्र शिविर आयोजित कर रही है। अब तक 31638 मरीजों की निशुल्क आंखों की जांच तथा 9825 मोतियाबिंद ऑपरेशन कराए जा चुके हैं, जो संस्था की निरंतर सेवा भावना को दर्शाते हैं।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post