भैसोदा नगर परिषद जिले में प्रथम, एसआईआर योद्धाओं का हुआ सम्मान

भैसोदामंडी: मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में भैसोदा नगर परिषद ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।निर्धारित अंतिम तिथि 4 दिसंबर से पूर्व ही नगर परिषद ने शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कर उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज की है।

प्राप्त सफलता के बाद शुक्रवार को नगर परिषद परिसर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। नप सीएमओ गिरीश शर्मा की अगुवाई में 4 नवंबर से पुनरीक्षण कार्य में जुटे सभी कार्मिकों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। सीएमओ शर्मा ने कहा कि सभी कर्मचारियों ने टीम भावना के साथ कार्य कर नगर परिषद का मान बढ़ाया है।

कार्यक्रम में तहसीलदार विनोद शर्मा, नप उपाध्यक्ष अर्जुन शर्मा, अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय पौराणिक सहित बीएलओ, आशा कार्यकर्ता, नगर परिषद कर्मचारी एवं कई पार्षद उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट कार्य करने की बात कही।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post