भैसोदामंडी: नेत्रदान के प्रति जागरूकता अभियान को नया आयाम देते हुए भोपाल निवासी निशा गुप्ता ने भैसोदामंडी प्रवास के दौरान परिवार सहित नेत्रदान का संकल्प लिया। नेत्रदान संयोजक कमलेश गुप्ता दलाल ने बताया कि वे पोरवाल महिला मंडल अध्यक्ष गंगा गुप्ता की मामीजी हैं और किसी कार्य से शहर आई हुई थीं। जब उन्हें नगर में चल रहे नेत्रदान कार्यक्रम की जानकारी मिली तो वे इस सेवा कार्य से गहराई से प्रभावित हुईं। शाइन इंडिया फाउंडेशन के माध्यम से संकल्प लेते समय भारत विकास परिषद के प्रांतीय नेत्र चिकित्सा सहप्रभारी दिनेश गुप्ता उपस्थित थे। निशा गुप्ता ने कहा कि मृत्यु के बाद नष्ट होने वाले नेत्र किसी असहाय नेत्रहीन के लिए नया प्रकाश बन सकते हैं। इसी भावना से प्रेरित होकर उन्होंने परिवार सहित नेत्रदान का निर्णय लिया। नेत्रदान अभियान से जुड़े कार्यकर्ताओं ने इसे समाज के लिए प्रेरणादायक कदम बताया।
भोपाल निवासी निशा गुप्ता ने भैसोदामंडी पहुँचकर किया नेत्रदान का संकल्प
Atulya Bharat News
-
0

Post a Comment